Haryana Weather: हरियाणा में शीतलहर ने लोगों का जन जीवन किया अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने अगले 7 दिन कोहरे का अलर्ट किया जारी
Winter Update Haryana: हरियाणा प्रदेश में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड और उत्तर पश्चिमी शीतलहर ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश में ठंड ने शनिवार को अपने तीखे तेवर दिखाए। आज प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड के साथ कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री सेल्सियस तक ही सीमित रहा। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
जींद जिले में दृश्यता रह गई है 5 मीटर से भी कम
रविवार सुबह से ही हरियाणा के जींद जिले में घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में दृश्यता 5 मीटर से भी कम दर्ज की गई। हालात यह रहे कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। हाईवे पर दिन में भी वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और मजदूरों को ठंड व कोहरे के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ी। पूरे दिन आसमान में बादल और धुंध की मोटी परत छाई रही। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे गलन बढ़ गई। दोपहर में भी ठंड का असर बना रहा। लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। बाजारों में आम दिनों की तुलना में रौनक कम रही।
सरसों, गेहूं और सब्जी की फसलों पर पाले का खतरा
बढ़ती ठंड और घने कोहरे से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं और सब्जी की फसलों पर ठंड और पाले का खतरा मंडराने लगा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार लगातार शीतलहर और नमी के कारण फसलों में रोग लगने की आशंका बढ़ जाती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें और जरूरत पड़ने पर हल्की सिंचाई करें, ताकि पाले का असर कम हो सके। सब्जी उत्पादक किसानों ने बताया कि अत्यधिक ठंड से फसल की बढ़वार प्रभावित हो सकती है।
