किसान ने आवारा पशुओ से परेशान होकर अपनी फसल को बचाने के लिए बना दिया बहुत ही खतरनाक जुगाड

किसान अपनी फसल को शुरुआती दिनों से लेकर लास्ट तक अपने नन्हें बच्चों की तरह पालता पोस्ता है कभी मौसम की मार और कभी आवारा पशुओ से परेशान होकर दिन रात अपने खेत की देख रेख करने के लिए कड़कड़ाती सर्दी हो या गर्मी अपने खेत में ही लगा रहता है तब जाकर कहीं किसान की दो रोटी का जुगाड़ होता है
परेशान होकर किसान ने घर पर ही बना डाला तकडा जुगाड
वैसे तो अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कई तरह के जुगाड़ होते हैं जैसे अपने खेत की चारों तरफ बाउंड्री पर कांटीले तार बांधना झटका मशीन जैसे कई तरह के जुगाड़ होते हैं अपनी हरी भरी फसल को बचाने के लिए लेकिन दिन प्रतिदिन महंगाई के इस दौर में किसान के पास इतना बजट नहीं होता कि अपने खेत की पूरी बाउंड्री को कांटीले तारों से या फिर झटका मशीन के तारों से अपने खेत की पूरी बाउंड्री को कवर कर सके एसे मै किसान के दिमाग की प्रशंसा करनी पड़ेगी कि खेत में रहकर भी एक ऐसा जुगाड़ बनाया की आवारा पशु तो क्या रात के समय खेत में कोई परिंदा भी फर नहीं मार सकता