Haryana Weather Update: हरियाणा के सिरसा जींद समेत कई जिलों में दिखेगा कोहरे का कहर, जानें आज पुरे प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
Haryanaline: हरियाणा में अब कड़ाके की ठंढ देखने को मिलने वाली है। कल हरियाणा के प्रदेश में कई जिलों में हलकी बूंदाबांदी हुई जिससे अब तापमान में और गिरावट दर्ज की जायगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में बड़े उतार चढ़ाव के बाद एक बार फिर मौसम बारिश के लिहाज से साफ हो गया है। हरियाणा अब ठंढ के साथ साथ कोहरे का कहर (Cold Wave Alert) दिखेगा। बता दे की आने वाले दिनों में हरियाणा में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
आज कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम
हरियाणा में अब कड़ाके की ठंढ देखने को मिलने वाली है। कल हरियाणा के प्रदेश में कई जिलों में हलकी बूंदाबांदी हुई जिससे अब तापमान में और गिरावट दर्ज की जायगी।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के ऐलानाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जगदीशपुर, कैथल आदि इलाकों में घना कोहरा ( Heavy Fog alert) छाने की आशंका है. वहीं अंबाला, जींद, करनाल, रेवाड़ी, सिरसा और रोहतक समेत कई इलाकों में देर दोपहर तक कोहरा साफ हो सकता है.
7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी.
10 जनवरी को हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के मध्य में हल्की बारिश (Rain)की संभावना है. 10 और 11 जनवरी को कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है, जो किसानों के लिए फसल के लिए लाभकारी साबित हो सकती है.
गुरुग्राम और चंडीगढ़ घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ साथ गुरुग्राम और चंडीगढ़ में में 7 से 9 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी है. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुँचने के आसार बताये जा रहे है. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.