Kal Ka Mausam: हरियाणा में अगले दो दिन पड़ेगी कड़के की ठंड, 6 दिसंबर से बदलेगा मौसम
Haryana Weather: हरियाणा प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार और मंगलवार की रात राजस्थान और पंजाब की सीमा से लगते सिरसा जिले में पाला जमने से भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के जींद जिले सहित हिसार, फतेहाबाद और कैथल जिले में लगातार हो रहा रात के तापमान में बड़ा अंतर लोगों को सर्दी का अहसास कराने लगा है।
न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री के करीब
प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को हरियाणा प्रदेश के जींद जिले (Jind Weather) में जहां दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अचानक आई इस ठंड से सुबह-शाम कोहरे और शीतलहर (cold wave) जैसी स्थिति बनने लगी है। रात के तापमान में इस गिरावट ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। सुबह ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और स्कूली बच्चों को ठंड का अधिक सामना करना पड़ रहा है।
6 दिसंबर से बदलेगा हरियाणा में मौसम (Haryana weather)
हरियाणा प्रदेश में 2 दिन बाद मौसम बदलने का अनुमान है। प्रदेश में एक सप्ताह फिलहाल रातें ठंडी रहने का दौर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में सर्दी (winter update Haryana) और अधिक जोर पकड़ सकती है। डॉ. राजेश कुमार, मौसम वैज्ञानिक जींद के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बाद 6 और 10 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे मौसम (weather update Haryana) में और बदलाव देखने को मिल सकता है। इन दो दिनों को छोड़कर 9 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।
ठंड बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में हुआ सुधार
राज्य के जींद, हिसार, फतेहाबाद, कैथल और सिरसा जिले में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया है। जींद जिले में एक सप्ताह
पहले तक एक्यूआई (air quality index Jind) 400 के आसपास बना हुआ था, अब 224 पर आ गया है। हालांकि अब यह बिल्कुल स्वच्छ श्रेणी में नहीं। लेकिन पहले से बेहतर है। रात में हल्की हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण हवा की गुणवत्ता (AQI) पिछले दिनों की तुलना में बेहतर हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द हवाएं प्रदूषण के कणों को नीचे बैठा देती हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलती है। (Haryana weather)
