Movie prime

Haryana News: नायब सैनी सरकार ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, खातों में ट्रांसफर किए 8931 करोड़ रुपए

Haryana News: नायब सैनी सरकार ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, खातों में ट्रांसफर किए 8931 करोड़ रुपए

 
HARYANA NEWS
Haryana News: Naib Saini government has made farmers happy, transferred Rs 8931 crore to their accounts

Haryana News: हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार किसानों की फसल के एक- एक दाने की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार फसल खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 8931 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिसमें 8084 करोड़ रुपये धान किसानों को और 847 करोड़ रुपये बाजरा किसानों को भुगतान किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 4550473 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 4302418 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं अब तक विभिन्न मंडियों में 430193 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। जिसमें से 417771 मीट्रिक टन बाजरा को एमएसपी पर खरीदा भी जा चुका है।

महेंद्रगढ़ में बाजरे की सबसे ज्यादा आवक व खरीद 

महेंद्रगढ़ की विभिन्न मंडियों में 106732 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है। जिसमें से 105841 एमटी खरीद हो चुकी है। रेवाड़ी में 95130 एमटी बाजरा आ चुका है। जिसमें से 94,115 एमटी खरीद, भिवानी में 68545 एमटी आवक में से 65780 एमटी खरीद की जा चुकी है।

कुरुक्षेत्र में हुई धान की सर्वाधिक खरीद

कुरुक्षेत्र की मंडियों में 962575 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। जिसमें से 935432 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। करनाल की मंडियों में 808728 एमटी आवक हुई और 7,94,323 एमटी खरीद हुई। कैथल में 7,86,955 एमटी धान मंडियों में आया है। जिसमें से 772039 एमटी खरीदा गया है। अंबाला में 519087 एमटी आवक में से 474075 एमटी खरीद, यमुनानगर में 513520 एमटी आवक में से 480191 एमटी खरीद, फतेहाबाद में 459677 एमटी आवक में से 409851 एमटी खरीद, जींद में 173479 एमटी आवक में से 158599 एमटी खरीद, सिरसा में 141838 एमटी आवक में से 115694 एमटी खरीद और पंचकूला में 82021 एमटी आवक में से 71091 एमटी खरीद की जा चुकी है।

किसानों को ऑनलाइन गेट पास की सुविधा करवाई उपलब्ध

इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए और उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।