Haryana Weather Update : हरियाणा वाले ठिठुरने के लिए हो जाएं तैयार, अभी नहीं गई ठंड! , इस दिन से बारिश का सुनहरा दौर होगा शरू

Haryana Weather Update: हरियाणा में जावरी के महीने में ही गर्मी का एहसास हो रहा है। दिन के समय धुप से लोगों के पसीनें छूटने शरू हो गए है। बता दे की हरियाणा में अब एक बार फिर मौसम बदलने वाला है और बारिश का दौर शरू होने वाला है।
29 जनवरी से बदलेगा मौसम
हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। बता दे की 29 जनवरी तक हरियाणा में तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार पश्चिमी और दक्षिणी जिलों भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में कड़ाके की ठंढ की लहर देखने को मिलेगी और रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की जायगी।
बता दे की मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 29 जनवरी को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने से मौसम में बदलाव आएगा। इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि मौसम में बादलों की आवाजाही चलती रहेगी। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। साथ ही चमकदार धूप भी खिलने के आसार है।
आज शहरों में यह रहा न्यूनतम तापमान
सिरसा- 5.6
हिसार- 4.२
करनाल- 5.2
नारनौल- 4.8
रोहतक- 8.1
भिवानी- 4.9
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली से आगे निकला, वैसे ही हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी बर्फीली हवाओं (icy winds) ने मैदानों की तरफ रुख लिया। इस कारण से तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्थिति बन गई।