Movie prime

Punjab weather Update : पंजाब में बदलेगा मौसम का मिजाज, सतर्क रहें ठंड कर सकती हैं आपकी तबियत खराब! 16 जिलों में बरसात का अलर्ट

Punjab weather Update : पंजाब में बदलेगा मौसम का मिजाज, सतर्क रहें ठंड कर सकती हैं आपकी तबियत खराब! 16 जिलों में बरसात का अलर्ट
 
Punjab weather Update
Punjab weather update: Weather patterns will change in Punjab, be cautious, cold can spoil your health! Rain alert in 16 districts

Punjab weather Update : पंजाब में मौसम के मिजाज बदलने से बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। इसके तहत कुछ जगहों पर अगले एक दो दिन में हल्की बरसात की आशंका है। बरसात होने से फिर से ठंड का पारा 2 से 3 फीसदी बढ़ सकता हैं।

पंजाब के इन 16 जिलों में बरसात होने के आसार 
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के 16 जिलों में बरसात होनेंगी के आसार हैं। जैसे अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, बठिंडा, मानसा, संगरूर, पटियाला, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं। 

बरसात से गिर सकता हैं इतना तापमान 
मौसम विभाग के अनुसार , बरसात से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरने का रिकॉर्ड दर्ज किया जा सकता है। इसलिए अगले दो तीन के लिए ठंड बढ़ सकती हैं। ऐसे में पंजाब वासियों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक सामग्री और वस्तुओं का इस्तेमाल करें। ताकि ठंड से आपकी तबियत खराब ना हों सकें।