Movie prime

Sirsa Weather: सिरसा जिले में आफत बनी बारिश, मंडियों में धान भीगा, पेड़ गिरने से 20 गांवों में रास्ते अवरुद्ध

तेज अंधड़ से जिले के 20 गांवों के रास्तों पर पेड़ गिर गए। जिन्हें हटाने के लिए वन विभाग के 50 कर्मचारी दिनभर जुटे रहे। उधर, राजस्थान सीमा से सटे गांवों में बिजली के पोल गिरने से बिजली बाधित हो गई। बिजली कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर तक गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल की। जबकि शहर में 2 फीडरों में फाल्ट आने के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री गिरावट आई है। दिनभर ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है।
 
SIRSA WEATHER UPDATE

Weather Update: सिरसा जिले में दो दिन से तेज हवाओं के साथ चल रही बरसात ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कॉटन के अलावा अब धान और ग्वार की फसल में भी नुकसान हो गया है। मंडी में आया धान भी भीगा है। सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर तक बारिश होने के बाद धूप निकली। हवा के साथ तेज बारिश से होने से खेतों में पकाव पर खड़ी धान की फसलें बिछीं गई। वहीं मंडी में पड़ा धान व बैग बारिश से भीग गए। धान को भीगने से बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर पॉलीथिन डाला। ऐलनाबाद के प्रताप नगर में बारिश से एक मकान गिर गया। जिले में 25 एमएम बारिश से जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं तेज अंधड़ से जिले के 20 गांवों के रास्तों पर पेड़ गिर गए। जिन्हें हटाने के लिए वन विभाग के 50 कर्मचारी दिनभर जुटे रहे। उधर, राजस्थान सीमा से सटे गांवों में बिजली के पोल गिरने से बिजली बाधित हो गई। बिजली कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर तक गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल की। जबकि शहर में 2 फीडरों में फाल्ट आने के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री गिरावट आई है। दिनभर ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है।

छह बिजली घरों में आया फॉल्ट

देर रात्रि को आए तेज अंधड़ के कारण कई गांवों में बिजली के पोल टूट गए। माधोसिंघाना के अंतर्गत आने वाले 4 बिजली घरों के फाल्ट आने से गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सोमवार दोपहर तक बिजली कर्मचारियों ने बहाल की। वहीं शहर में 2 बिजली घरों में फाल्ट आने के बाद बिजली बहाल नहीं हो सकी। लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए। कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे।

खेतों में पकाव पर खड़ी धान की फसलें गिरीं, किसानों को लाखों का नुकसान

तेज बारिश व आंधी के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं ऐलनाबाद, डिंग, नाथूसरी चौपटा के गांवों में पकाव पर खड़ी धान की फसलें बिछने से किसानों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों रघुवीर सिंह, संतोख सिंह, जोगिंद्र सिंह ने बताया कि तेज हवा के चलते फसलें जमीन पर बिछ गई है। थोड़े दिनों में फसल कटने को तैयार थी। खेतों में पानी भर गया है। वहीं कई गांवों में हल्की ओलावृष्टि होने से फसलें खराब हो चुकी हैं। नरमा, कपास की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

4 क्षेत्रों में 50 से अधिक पेड़ गिरे

जिले के नाथूसरी चौपटा, माधोसिंघाना, ऐलनाबाद, डिंग क्षेत्र में तेज आंधी के कारण जिले में 58 पेड़ गिर गए। कई बड़े टहने लोगों की छतों व दीवारों गिरे। पेड़ गिरने से गांवों को जाने वाले रास्ते अवरुद्ध हो गए। वाहन चालकों को गंतव्य तक जाने के लिए अन्य रास्तों से होकर निकलना पड़ा। वन विभाग के 50 कर्मचारी देर रात्रि को ही पेड़ हटाने में जुट गए। सोमवार को सभी पेड़ों को रास्तों से हटाकर रास्ता खोल दिया गया। वहीं सिरसा से जमाल रोड पर एक फैक्ट्री संचालक ने हरा पेड़ काट दिया। वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को को ज जाने वाला रास्ता जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया।