Haryana Weather Today: सिरसा, हिसार सहित कई जिलों में बारिश हुई शुरू, जानिए कब तक जारी रहेगा प्रदेश में बारिश का दौर

Haryana Weather Today: हरियाणा प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार से कई जिलों में आज सुबह से बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम में बदलाव के साथ आज प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। सर्दी के मौसम में पहली बार हुई प्रदेश में यह बारिश किसानों के चेहरों पर खुशी की रौनक लेकर आई है।
मौसम विभाग ने पहले ही हरियाणा प्रदेश में 22 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच बूंदाबांदी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार हरियाणा लाइन वेबसाइट द्वारा प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर खबर लगाई गई थी जिस पर आज सुबह से प्रदेश में हो रही बारिश ने पक्की मुहर लगा दी है।
29 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
हरियाणा प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने इस दौरान ओले गिरने की संभावना भी जताई है। आज सुबह से हिसार सहित अनेक जिलों में हो रही बूंदाबांदी के पीछे मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो हरियाणा में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। आज सुबह से हो रही बारिश ने जहां शहरी क्षेत्र में लोगों की रोजमर्रा के जीवन में परेशानी बढ़ाई है, वहीं इस बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं।
बारिश खत्म होने के बाद प्रदेश में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अंदर बारिश का दौर खत्म होने के बाद कड़ाके की ठंड शुरू होगी। पिछले काफी दिनों से हरियाणा प्रदेश के अंदर शीत लहर का दौर जारी था, लेकिन आज सुबह से मौसम में बदलाव के कारण हुई बारिश और बादलों की घटा छाने से शीत लहर के कारण बढ़ी ठंड से कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 29 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहेगा। कोहरे की वजह से आने वाले दिनों में यात्रा करने वाले लोगों को वाहन चलाने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।