Movie prime

Kal Ka Mousam Update: हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में कल कड़ाके की ठंढ का अलर्ट जारी, जानें कल कहाँ कहाँ होगी बारिश 

Haryanaline: हरियाणा और पंजाब, यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कोहरे के कारण उत्तर भारत के राज्यों में चलने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। इसके अलावा कई फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं और कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है। 
 
कल इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Kal Ka Mousam: हरियाणा पंजाब राजस्थान समेत उतर भारत में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंढ ने सभी को घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दे की अब आलम ऐसा है सुबह और शाम को हाड कंपा देने वाली हवाओं ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। 

 बता दे की भारत में पिछले कुछ दिनों से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम के अलग-अलग तेवर देखने को मिल रहे हैं। कहीं बर्फबारी तो कही बारिश तो कहीं कोहरे के कहर ने लोगों वाहन चालकों के साथ आमजन के लिए बड़ी दिक्क्तें पैदा कर दी है । 

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश में शीतलहर से हालत खराब है। इसी बीच राजस्थान, हरियाणा और पंजाब, यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कोहरे के कारण उत्तर भारत के राज्यों में चलने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। इसके अलावा कई फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं और कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है। 

यूपी में 9 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा?
UP में कड़ाके की ठंढ ने जीवन पूरी तरह डगमगा सा दिया है।  वहीँ बात करें कल की तो UP प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी रहने वाला है और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है। 


 

दिल्ली में 9 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा ?
देश की राजधानी में भी कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक जारी है है।  वहीँ बात करें दिल्ली में मौसम की तो दिल्ली में कल आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और सामान्य न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।


ईएमडी ने सात दिवसीय पूर्वानुमान में 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है

पंजाब-हरियाणा में 9 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा पंजाब में इस बार रिकॉर्ड ठंढ देखने को मिल रही है। दोनों प्रदेशों में कड़ाके की ठंढ ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर रखा है और दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों सुबह और शाम कोहरे की मौजूदगी लोगों को परेशान कर रही है। साथ ही शीतलहर से गलन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में जल्द ही बारिश होने वाली है। एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आने वाले दिनों में दोनों प्रदेशों में ठंढ काफी हद तक बढ़ती हुई नजर आएगी। 


 

राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी 
राजस्थान में इस बार कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने पिछले कुछ दिनों में तापमान में काफी गिरावट देखि गयी है। राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश के साथ मौसम में और अधिक ठंढ देखने को मिलने वाली है । भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।