Haryana Weather Forecast: हरियाणा में आज से फिर करवट लेगा मौसम, ठंढी हवाओं के साथ होगी बारिश, मैप द्वारा समझे अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान

Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। परदेशवासी कड़ाके की ठंढ के लिए तैयार हो जाएँ क्योंकि एक बार फिर प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा।
हफ्ते भर छाये रहेंगें बदल
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज से बादलों की आवाजाही शरू हो जायगी। प्रदेश में 3 फरवरी 2025 तक मौसम की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है।इस दौरान में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी।
तापमान में विर्धि फसलों में नुकशान
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस सप्ताह हरियाणा में अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो किसानों के लिए कहीं ना कहीं परेशानी बना हुआ। वहीँ एक्सपर्ट के अनुसार इस मौसम की मार से गेहूं का उत्पादन 25 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। वहीँ आमजन के लिए यह तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक है, लेकिन ठंड के मौसम में यह आरामदायक रहेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
अधिक जानकरी के लिए बता दे की मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार फरवरी की शुरुआत में कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, इस सप्ताह बारिश की कोई खास संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
इस सप्ताह हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, अंबाला, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में बादल साफ रहेंगे।वहीं कई जगहों पर बादल भी छाए रहने की उम्मीद है। इसके अलावा यमुनानगर में 1 फरवरी को गरज के साथ बारिश (Thunder rain) होने की संभावना है।