Movie prime

Jind News: जुलाना की अनाजमंडी में पिछले साल के मुकाबले धान की आवक कम होने पर भी लग रहा जाम

तीन बजे मंडी में नही होगी ट्रैक्टर ट्रालियों की नही होगी इंट्री, आढ़तियों ने लिया फैसला
 
JULANA MANDI NEWS TODAY
एक दिन होगा उठान तो एक दिन होगी खरीद

Jind News: जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल के मुकाबले धीमी गति से हो रही हैं। अब तक मंडी में लगभग 9 लाख 702900 किवंटल धान की खरीद की जा चुकी हैं। पिछले साल अब तक 11 लाख 7 हजार 498 किवंटल धान की आवक हो चुकी थी। जुलाना क्षेत्र के धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई भी लेट हुई हैं। उठान का काम धीमा होने के कारण मंडी धान से अट गई है। जुलाना की नई अनाज मंडी में ज्यादात्तर धान 1509 और 1121 किस्म की आवक हो रही हैं। धान 1509 किस्म के भाव की बात करें तो धान 1509 के भाव 3000 रुपए से लेकर 3150 प्रति किवंटल के रेट से भाव लगाए जा रहे हैं।1121 किस्म के भाव 3410 रुपए से लेकर 4410 रुपए तक किसानों को मिल रहे हैं। जो कि यह भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं।

एक दिन होगा उठान तो एक दिन होगी खरीद

HARYANA MANDI BHAV

मंडी एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर करसोला ने बताया कि आढ़तियों ने धान की आवक को देखते हुए फैसला लिया है कि एक दिन मंडी में खरीद बंद रहेगी और केवल उठान का काम ही किया जाएगा। पवन लाठर ने कहा कि दोपहर बाद तीन बजे के बाद किसी भी ट्रैक्टर ट्राली की मंडी में इंट्री नही होने दी जाएगी और साढ़े चार बजे तक मंडी से ट्रालियों को बाहर निकाला जाएगा। इससे किसानों और आढ़तियों दोनों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस बार जुलाना मंडी में किसानों के साथ-साथ मंडी आरतियों को भी धान के उत्थान में हो रही तेरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसे देखते हुए यह फैसला दिया गया है।

मंडी में किसानों के लिए किए गए हैं सभी पुख्ता प्रबंध 

मार्केट कमेटी जुलाना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नही आएगी। मंडी में बिजली पानी और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। हालांकि इस समय किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि प्रशासन द्वारा इस बार पुख्ता प्रबंध के किए गए सभी दावे फेल हो गए हैं। क्योंकि इस बार जुलाना मंडी में किसानों को ट्रैक्टर ट्रालियों के जाम की समस्या के साथ-साथ और भी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा।