राजस्थान के दौसा सहित इन जिलों में होगी आंधी के साथ झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update :राजस्थान के लोगों को सबसे ज्यादा गर्मी सामना करना पड़ता है. हाल ही में राजस्थान के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखेने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
बारिश होने से राजस्थान के किसानों को राहत मिलेगी. बारिश से खेतों में नमी लौटने से खरीफ की फसल की तैयार हो जाएगी. पिछले कई दिनों से राजस्थान के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के दौसा जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. इससे दौसा शहरवासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बारिश होने के बाद खेतों में बरियाली देखने का अलग ही नजारा है.
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर , उदयपुर, कोटपुतली , कोटा में आंधी के साथ बादल गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में बादल होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.