Movie prime

Jind News: जींद में आज प्राकृतिक खेती और विद्यालय मुखियाओं का प्रशिक्षण हुआ सम्मापन

इस अवसर पर डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि आज खेती में बढ़ते हुए अनाप सनाप खर्चों, खाद्यान्न में बढ़ते हुए जहरीले रसायनों के अवशेषों के स्तर, कैंसर, हृदय-घात जैसी बढ़ती हुई भयंकर बीमारियों व जमीन की घटती हुई उपजाऊ शक्ति को देखते हुए प्राकृतिक खेती अनिवार्य हो गई है। यदि हमने किसान व किसानी दोनों को बचाना है तो आधुनिकरण के साथ-साथ हमें खेती में प्राकृतिक तरीकों को भी अपनाना होगा।
 
Natural farming training camp Jind
प्रशिक्षण के सम्मापन अवसर पर हमेटी के उपनिदेशक डॉ. रंजीत सिंह सग्गू ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

Jind News: जींद में आज हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (हमेटी) जींद में हमेटी निदेशक डॉ. कर्मचंद के मार्ग दर्शन में शुरू हुए प्राकृतिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को सम्मापन हो गया। प्रशिक्षण के सम्मापन अवसर पर हमेटी के उपनिदेशक डॉ. रंजीत सिंह सग्गू ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि आज खेती में बढ़ते हुए अनाप सनाप खर्चों, खाद्यान्न में बढ़ते हुए जहरीले रसायनों के अवशेषों के स्तर, कैंसर, हृदय-घात जैसी बढ़ती हुई भयंकर बीमारियों व जमीन की घटती हुई उपजाऊ शक्ति को देखते हुए प्राकृतिक खेती अनिवार्य हो गई है। यदि हमने किसान व किसानी दोनों को बचाना है तो आधुनिकरण के साथ-साथ हमें खेती में प्राकृतिक तरीकों को भी अपनाना होगा। इसी से भूमि का, मनुष्य का व पशुधन का स्वास्थ्य बच पायेगा। हमेटी में प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण सलाहकार डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि भारत सरकार ने देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके लिए कैबिनेट ने 2481 करोड रुपए मंजूर किए हैं। यह मिशन पूरे देश में मिशन मोड में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगा। हरियाणा प्रदेश में भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष योजना लागू की हुई है, जिसमें किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण, प्रदर्शनी प्लाटों पर अनुदान, गाय खरीदने के लिए 25000 रुपए की सहायता, जैविक उर्वरक बनाने के लिए प्लास्टिक ड्रम पर अनुदान आदि की मदद दी जा रही है। किसानों व उपभोक्ताओं में दिन प्रतिदिन प्राकृतिक खेती व जहर- मुक्त खाद्यान्न की तरफ रुझान बढ़ता जा रहा है। किसान कृषि विभाग के प्राकृतिक खेती पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद गुरुकुल कुरुक्षेत्र व हमेटी जींद में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षणों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के 35 किसानों ने तीन दिन का प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण में किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व व सिद्धांत, प्राकृतिक खेती करने का तरीका, जीवामृत व घनजीवामृत आदि बनाने की प्रैक्टिकल जानकारी, कीट व बीमारियों से फसलों का निमास्त्र-अग्निअस्त्र व दशप्रणी आदि घोल की मदद से बचाव करना, जैविक उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु प्रमाणिकरण व बिक्री के तौर तरीके किसानों को सिखाए गए।

विद्यालय मुखियाओं के प्रशिक्षण का समापन

JIND NEWS

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ईक्कस में चल रहे पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर स्कूल हेड्स का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर विजय लक्ष्मी नांदल ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया और उन्हें ट्रेनिंग में सीखी गई सभी प्रकार के गतिविधियों को अपने विद्यालय प्रबंधन में लागू करने के बारे में निर्देशित किया। संस्थान की अध्यापक प्रशिक्षण विंग हैड डाक्टर जगमहेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण एससीईआरटी गुरुग्राम के निर्देश अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन करवाया गया तथा जिलाभर से सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की 82 प्राचार्य एवं मुख्य अध्यापक ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर विद्यालय मुखियाओं को उनकी क्षमता को संवर्धन करना है। 25 नवंबर से शुरू हुए इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में समय-समय पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने अलग-अलग विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। विद्यालय मुखिया द्वारा समुचित विद्यालय प्रबंधन हेतु सामने आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सभी ट्रेनर्स द्वारा हल किया गया तथा विद्यालय की वित्तीय प्रबंधन एवं हरियाणा सिविल सर्विसेज नियम 2016 के तहत पे फिक्सेशन, एसीपी रूल्स, मेडिकल रीइंबर्समेंट्स रूल, पोस एवं पोक्सो एक्ट 2012, साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी संबंधित विषयों पर बारीकी से जानकारियां दी गई। ट्रेनिंग प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन के रूप में अनिल कुमार खंड संसाधन समन्वक जुलाना, अनिल कुमार राज्य बाल कल्याण अधिकारी, कलीराम सेवानिवृत्ति प्राध्यापक, रोशन लाल सेवानिवृत्ति चीफ अकाउंट आॅफिसर, प्रवीन कुमार प्राध्यापक एवं संस्थान की फैकेल्टी ने विभिन्न विषयों पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. दलबीर सिंह, हरिकेश दलाल, डॉ. विजय, डाक्टर जितेंद्र, डॉ. अनुप कुमार, पुष्पा बीआरपी आदि उपस्थित रहे।