Weather update: जयपुर सहित राजस्थान के 6 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में 18 जनवरी तक हुई स्कूलों की छुट्टियां

Weather and school holiday update Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में कल बुधवार से मौसम ने करवट (Rajasthan weather today) लेना शुरू कर दिया है। 15 जनवरी को प्रदेश के कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, सवाई माधोपुर और जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान प्रदेश में जयपुर सहित 6 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट (rain alert in Rajasthan) जारी किया है।
बारिश के कारण कई जिलों में सर्दी बढ़ी ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के कोटा जिले में पांचवी कक्षा तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टियां (school holiday) करने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश में बारिश की वजह से बड़ी ठंड को देखते हुए इन जिलों में स्कूलों में हुई छुट्टियां
राजस्थान प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। लेकिन कुछ जिलों में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां को आगे बढ़ाया गया।
इसी कड़ी में कोटा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं क्लास तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टियां करने के साथ-साथ कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों की समय-सारणी में कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने इसका आदेश जारी कर बदलाव किया है।
चित्तौड़गढ़ और जयपुर में भी रहेंगे स्कूल बंद
राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड और बुधवार से हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश के जयपुर और चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में आज स्कूलों को बंद रखने की आदेश जारी हुए हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले में बारिश अलर्ट को चलते कलेक्टर आलोक रंजन ने आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा जयपुर में भी जिला कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी की आदेश दिए हैं।
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल के समय बदलाव करते हुए सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। वहीं डीग जिले के जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में संपूर्ण जिले में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक छुट्टियां करने की आदेश जारी किए हैं।