सिरसा जिले में शीतलहर चलने से न्यूनतम पारा 3 डिग्री गिरा, अधिकतम 18.6 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री किया दर्ज
Sirsa Weather: सिरसा जिले में पिछले कई दिनों से सुबह-शाम घना कोहरा और धुंध छाए रहने से बस और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शीत हवाओं ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले 5 दिनों से दिन का तापमान गिरने के बाद अब रात का पारा भी तेजी से गिर रहा है। रविवार को दिन में हल्की धूप निकलने से बढ़ोतरी के साथ 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 6.6 डिग्री तक अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की पहुंच गया। जबकि शनिवार को 9 डिग्री मापा गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मौसम में बुजुर्ग, बच्चे, हृदय और सांस के रोगी विशेष सतर्क रहें। डॉक्टरों ने गर्म कपड़े पहनने, धूप में बैठने और ठंडी चीजों से बचाव की सलाह दी है। कोहरे के चलते दृश्यता भी कम हो रही है।
धुंध-कोहरे में मुसाफिरों को मुश्किलें, नगर परिषद बनाएगी रैन बसेरा पहुंचाने की योजना
जिले में धुंध और कोहरे ने आमजन का जीवन प्रभावित कर दिया है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से नगरपरिषद का स्थायी रैन बसेरा (काठ मंडी) की दूरी अधिक होने के कारण रात को देरी से पहुंचने वाले मुसाफिरों को ठहरने में दिक्कत आती है। इसी को देखते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि सोमवार से ऐसी योजना बनाई जाएगी, जिसमें जरूरतमंद मुसाफिर एक नंबर पर कॉल करेंगे और नप की गाड़ी उन्हें रैन बसेरा तक छोड़ेगी। हालांकि फिलहाल बस स्टैंड में ही एक खाली दुकान को अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है, जहां 10 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इस पहल से सर्द रातों में फंसे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
रात के पारे में और गिरावट आएगी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार आज और कल हल्के बादल छा सकते हैं। उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा से शीत हवाएं चलेंगी, रात्रि के तापमान में गिरावट की संभावना है। प्रदेश के के अधिकतर क्षेत्रों में देर रात और अलसुबह घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन हवाओं की ठंडक से ठिठुरन बनी रहेगी।
