राजस्थान प्रदेश में कल से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में कल से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से लगातार पड़ रहे कोहरे और ठंड के बाद अब एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जयपुर मौसम केंद्र ने 3 फरवरी सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पाठकों को बता दें कि आज 2 फरवरी को राजस्थान के कई शहरों में दोपहर को हल्के बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। प्रदेश के कई शहरों में बादलों की वजह से हल्की धूप भी दिखाई दी।
तीन और चार फरवरी को प्रदेश के कई शहरों में हो सकती है बारिश
राजस्थान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 3 फरवरी और 4 फरवरी को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान प्रदेश के कई शहरों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्के बादल छाने के सात तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हुए बदलाव के चलते अलवर, जयपुर, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में दोपहर बाद हल्की ठंडी हवा और ठंडक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि कल 1 फरवरी को दिन में तापमान चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान बढ़ोतरी के साथ 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जयपुर मौसम केंद्र ने 3 फरवरी सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।