{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sirsa Mandi: सिरसा जिले की अनाज मंडियों में 356927 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, देखिए ताजा अपडेट 

अब तक 275426-मीट्रिक टन धान का मंडियों से उठान हो चुका है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 7929 एमटी, डबवाली मंडी में 46858 एमटी कालांवाली मंडी में 93538 एमटी, फग्गु मंडी में 10578 एमटी, रानियां मंडी में 15551 एमटी, रोड़ी में 14937 एमटी खरीद हुई।
 

Sirsa News: सिरसा जिले की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 356927 मैट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विधान द्वारा 166012 एमटी हैफेड द्वारा 152787 एमटी तथा हरियाणा स्टेट वेयाडस्टिंग कारपोरेशन द्वारा 38128 एमटी खरीद की गई है।

इसके साथ-साथ उठान प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। अब तक 275426-मीट्रिक टन धान का मंडियों से उठान हो चुका है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 7929 एमटी, डबवाली मंडी में 46858 एमटी कालांवाली मंडी में 93538 एमटी, फग्गु मंडी में 10578 एमटी, रानियां मंडी में 15551 एमटी, रोड़ी में 14937 एमटी खरीद हुई।  (TODAY SIRSA MANDI NEWS)

पराली प्रबंधन से बढ़ेगी मिट्टी की उर्वरता, घटेगा प्रदूषणः सुखदेव

पछली प्रबंधन से न केवल मिट्टी की सेहत सुधरती है, बल्कि वायु प्रदूषण में भी उल्लेखनीय कमी आती है, जिससे किसानों और समाज दोनों को हो लाभ होता है। कृषि एवं किरसन कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि पराली जलाने से वायु में जहरीली गैसें और धुआं फैलता है, जो स्रोत और आंखों से जुड़ी बीमारियों को जन्म देता है। कृषि विभाग और प्रशासन ने किसानों को पराली न जलाने और उसके वैज्ञानिक प्रबंधन की दिशा में प्रेरित करना करना शुरू किया किया है। गीरवार को टीमों ने जिला के मल्लेवाला, जीवन नगर, चोच्युरिया, मुखारा खेदर धनूर, फरीवाला त मोटा वन्पुर मेड़ी, कुत्ताबड, मिनीपुर, केलनियों, माधोसिंधाना, करीवाला, नारावणखेड़ा, जोली आदि गांवों में आमजन को पहली न जताने को या लेकर जागरुक किया। इसके अलावा गांव जीवन में इस राजकीय स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कि पराली को जलाने की बजाय अगर उसे खेत में ही मिलाया जाए, तो यह अप्राकृतिक खाद का काम करती है। (SIRSA NEWS)