Chatrapur update: भाजपा सरकार किसानों को जरूरी खाद मुहैया कराने में असफल : जिलाध्यक्ष
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू जीतू पटवारी प के निर्देश पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय मुद्दों और प्रदेश की समस्याओं को लेकर छत्रसाल चौराहा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने 12 सूत्रीय मांगों का प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसलिए सरकार किसानों को आवश्यक खाद मुहैया कराने में असफल साबित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। जिसके
लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार आमजन से खुलेआम वसूली कर रही है। लेकिन कोई जवाबदेही तय नहीं की जा रही। उन्होंने प्रशासन के तानाशाही रवैये की भी निंदा की और कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार और अपराध की स्थिति इतनी भयावह नहीं थी, जितनी वर्तमान भाजपा सरकार में हो गई है। धरना प्रदर्शन के दौरान राजनगर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा, अनीस खान, कार्यक्रम प्रभारी अशोक मिश्रा, आदित्य सिंह, दीप्ती पांडेय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।