{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Jind Weather: जींद जिले में रात भर छाया रहा कोहरा, सुबह निकली तेज धूप, देखिए कल कैसा रहेगा मौसम

जींद जिले में सोमवार की रात भर कोहरा पड़ने के बाद सुबह-सुबह तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। जिले के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों के अलावा सोमवार को लगभग पूरा दिन और रात भर घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा छाया रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त सा होकर रह गया है। हालांकि मंगलवार की सुबह धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
 

Kal Ka Mausam: जींद जिले में सोमवार की रात भर कोहरा पड़ने के बाद सुबह-सुबह तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। जिले के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों के अलावा सोमवार को लगभग पूरा दिन और रात भर घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा छाया रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त सा होकर रह गया है। हालांकि मंगलवार की सुबह धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सुबह घना कोहरा छाया रहने के बाद दोपहर को धूप निकल रही है। सोमवार को घना कोहरा छाया रहने के कारण सर्दी में एकाएक बढ़ोतरी होने के साथ ही कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा जींद से असंध, करनाल, कैथल, चंडीगढ़ व कुरुक्षेत्र की और जाने वाले वाहन चालक एक दूसरे का सहारा लेकर कम रफ्तार में सड़क पर रेंगते दिखाई दिए। किसानों के अनुसार घना कोहरा छाया रहने व ठंडक में बढ़ोतरी होने से ही गेहूं की फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हो सकेगी। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल की पैदावार बढने में अधिक ठंड फायदेमंद होती है। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार कल से जींद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक बार फिर घना कोहरा लोगों की परेसानी बढ़ा सकता है।  

जींद-पटियाला हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार 

जींद जिले के नरवाना में सोमवार को दिल्ली-पटियाला हाईवे पर घसो गांव के पास घने कोहरे के कारण एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को कोई चोट नहीं आई। सुबह के समय दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम थी, जिसके चलते ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसी कारण यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन कार को हटाए जाने के बाद रास्ता सामान्य कर दिया गया। आने वाले 15 दिन तक मौसम विभाग ने कोहरे और धुंध को लेकर वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक और कम रफ्तार में वाहन चलाने की अपील की है।