Kal 3 march ko kaisa rahega mosam: दिल्ली-यूपी-बिहार समेत देशभर मैं कल कैसा रहेगा मौसम, जानें कहाँ कहाँ होगी बारिश इन राज्यों में बारिश को लेकर हुआ अलर्ट जारी
दिल्ली को आने वाले दिन फिर मौसम बदलेगा 4 और 5 मार्च को हवाएं तेज हो सकती हैं। जिससे तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।

Weather Update 3 March 2025 : मार्च महीने की श्रुवार से इस बार मौसम ने अपना रुख साफ़ कर दिया। मार्च महीने की पहली सुबह से मौसम ने ऐसा करवट लिया की देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। जिससे पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी इलाकों में ठंड का एहसास हुआ।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम अपडेट
शनिवार को बारिश की हुई बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में तापमान बढनें लगा है। रविवार सूर्य की तीखी रौशनी लोगों को सताने लगी वहीँ सोमवार को यही हाल रहने वाला है।
दिल्ली को आने वाले दिन फिर मौसम बदलेगा 4 और 5 मार्च को हवाएं तेज हो सकती हैं। जिससे तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का अंदाज बिल्कुल बदल चूका है। आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ता हुआ नजर आएगा।वहीँ मौसम विभाग ने मौसम साफ़ रहने का अनुमान जताया है। जिससे प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ता हुआ नजर आएगा।
3, 4 और 5 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। बिहार में भी मौसम का यही हाल रहने वाला है। आने वाले दिनों में एक बार फिर चिलचिलाती धुप का लोगों को सामना करना पडेगा।
यहां देखें अलग अलग शहरों का तापमान
दिल्ली 14 26
नोएडा 15 27
गाजियाबाद 14 26
पटना 16 29
लखनऊ 15 26
जयपुर 14 27
भोपाल 16 28
मुंबई 24 36
दरभंगा 15 26
जम्मू 12 16
प्रयागराज 14 28
कोलकाता 23 34
अहमदाबाद 25 35
बेंगलुरु 24 36
कानपुर 14 27
वाराणसी 15 29
उत्तराखंड में में फिर जारी हुई बारिश को लेकर भविष्यवाणी
उत्तराखंड में कहीं-कहीं मौसम का बदलता रुख देखने को मिल सकता है। बादलों की आवाजाही रहने वाली है। सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में गरज चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।
राजस्थान में फिर करवट लेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से पिछले तीन दिन में बारिश और ओलावर्ष्टि से राजस्थान के कई जिलों में काफी नुकशान का सामना करना पड़ा था। वहीँ तापमान में भी गिरावट नजर आई थी।
आज राजस्थान में मौसम साफ़ रहा लेकिन एक बार फिर मौसम बदलेगा और कई छेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है बीते शनिवार को राजस्थान के अलवर और चूरू के साथ साथ बीकानेर में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। ऐसा ओलावृष्टि होने की वजह से हुआ।
पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात के कारण शनिवार को भूस्खलन हुआ आवाजाही पर ब्रेक सा लग गया। यही नहीं कई हाईवे भी बंद हो गए ।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार शाम को रामबन जिले से रोकना पड़ा। जिससे कई टूरिस्ट इस रस्ते पर फास गए। वहीँ आने वाले दिनों में भी जमकर बारिश के आसार जताये जा रहे है।