Mandi Bhav: देखिए आज का ताजा मंडी भाव, उड़द चूरी में आई तेजी, ग्वार गम रहा नरम
Today Mandi Bhav: राजस्थान प्रदेश की बीकानेर स्थानीय मंडी में आज उड़द चूरी के भाव में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा ग्वार गम के भाव में कमी आई है और अन्य जिंस के भाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है। आइए जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव :-
गेहूं : गेहूं ढेरी 2500-2900, गेहूं-2851: 2900-3100, गेहूं-1482: 3000-3200, बाजरी 2450-2650, ज्वार 2800-3000, जौ ढेरी 2100-2200 रुपए रहा।
ग्वारः ग्वार लूज 4950, ग्वार डिलीवरी 5150, जोधपुर ग्वार 5175, ग्वारगम 9600 रुपए। तिलहन (मंडी में लूज के भाव): सरसों 6200-6500, मूंगफली 4800-5200, मोठ 5000-5200 मोठ गोदाम 5600, मूंग 7000-7500 रुपए। चना डिलीवरी 6100 रुपए रहा।
गुड़-चीनीः गुड़ लड्डू 4800-5000, रसकट 3600-3750, शक्कर 4300-4500 यूपीएम चीनी 4200-4300, चीनी रिफाइंड 4350-4400, महाराष्ट्र चीनी 4250-43001 रुपए रहा।
दाल-दलहनः मूंग छिलका दाल 90-93, मूंग मोगर 93-99 मोठ मोगर 76, मोठ मोगर खड्डा 88, उड़द मोगर 101-113, उड़द साबत 96-101, काबुली चना 105-130, चना दाल 70, मसूर साबत 75, मसूर दाल 76, लक्ष्मी प्रोटीन अरहर दाल 110, लोबिया 90 राजमा 95 मूंग साबत 911 रहा।