{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बन रहे कम दबाव के कारण अगले दो दिन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक जयपुर व अजमेर संभाग के  साथ भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी व अतिभारी बारिश (Heavy Rain Alert Rajasthan) होने के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के बीकानेर संभाग में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और कहीं कहीं मध्यम बारिश (Rain Alert Rajasthan) होने की प्रबल संभावना बताई गई है।
 

Weather Update Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश (Rain Update Rajasthan) के आसार बताई जा रहे हैं। प्रदेश में 30 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश के आसार बताए गए हैं। पूर्वी राजस्थान में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में अगले दो दिन भारी बारिश (Rain update Rajasthan) का दौर रहेगा। आज 29 जुलाई को भी राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

अगले दो दिन इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बन रहे कम दबाव के कारण अगले दो दिन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक जयपुर व अजमेर संभाग के  साथ भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी व अतिभारी बारिश (Heavy Rain Alert Rajasthan) होने के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के बीकानेर संभाग में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और कहीं कहीं मध्यम बारिश (Rain Alert Rajasthan) होने की प्रबल संभावना बताई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसून की लगातार सक्रियता से राजस्थान प्रदेश के 41 जिलों में से अब तक 29 जिलों में असामान्य बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा 12 जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है।

प्रदेश के इन क्षेत्रों में सोमवार को हुई भारी बारिश

राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी जमकर बरसात हुई। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश में सोमवार को झालावाड़ और कोटा सहित कई जिलों में हुई तेज बारिश (Heavy Rain Update Rajasthan) से बाढ़ के हालात बन गए। सोमवार को प्रदेश के  अलवर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, टोंक, सिरोही, प्रतापगढ़, अजमेर, जैसलमेर और डूंगरपुर सहित कोटा में भी भारी बारिश हुई।