Ratlam News: रतलाम के जावरा शहर में हुई लंबे समय बाद भारी बारिश, नया बस स्टैंड हुआ टापू में तब्दील
Ratlam News: लंबे समय बाद शनिवार को बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। नया बस स्टैंड टापू में तब्दील हो गया। वहां जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए। दुकानदारों ने जान जोखिम में डालकर दुकानों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
बता दें कि नगर में दो बस स्टैंड हैं। पुराना बस स्टैंड जगह की कमी और रोजड़ नदी के पास होने से हर साल बारिश परेशानी की वजह बनती है। इसी वजह से नगर परिषद ने 10 साल पहले नया बस स्टैंड बनवाया। वहां दुकानों और सुविधाघरों का निर्माण भी हुआ। हर बार ज्यादा बारिश में वही हाल होता है।
नगर परिषद की हो या निजी दुकानें, पानी भरने से नुकसान तय है। अब तक नगर में 539 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष उपमा श्यामबिहारी पटेल ने बताया बस स्टैंड पर पानी भरने की मुख्य वजह पास से गुजरने वाली नदी पर बनी रपट है। कि जल्द ही वहां पुलिया बनेगी। इसके टेंडर हो चुके हैं। साथ ही नदी का गहरीकरण भी कराया जाएगा।