Rice Rate: धान की किस्म 1885 व 1718 के भावों में हुई 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, खरीदारों ने की किस्म 1718 को 3890 रु. क्विंटल खरीद
Today Rice Mandi Bhav: हरियाणा में पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में धान की किस्म 1885 व 1718 के भावों में बुधवार को 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर मुकेश ने बताया कि खरीदारों ने धान की किस्म 1718 को मंगलवार के 3840 रुपए के मुकाबले बुधवार को 3890 रुपए प्रति क्विंटल, पूसा 1121 को 4050 के मुकाबले 4090 रुपए व 1885 को 3700 के मुकाबले 3750 रुपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। धान के भावों में हुई बढ़ोतरी से किसानों को हो परेशानी कुछ हद तक कम हुई है।
इसके अलावा किस्म पूसा बासमती के भाव कभी 50 कम तो कभी ज्यादा के बाद लगभग 4600 रुपए प्रति क्विंटल तक ही चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल भी अनाज मंडी में दो से तीन हजार क्विंटल धान किसान बेचने के लिए ला रहे हैं। किसानों ने बताया कि अनाज मंडी में धान की सभी किस्मों के भाव पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में काफी कम मिलने के कारण काफी नुकसान हो रहा है।