{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sirsa Weather: सिरसा में तापमान में आई गिरावट, शीतलहर ने लोगों का जीवन किया बेहाल 
 

सिरसा जिले में शीत हवाओं के चलते ठिठुरन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान मात्र 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा गिरकर 5.4 डिग्री तक पहुंच गया। एक सप्ताह के दौरान तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आ चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री कम बना हुआ है।

 
 

Sirsa News: सिरसा जिले में शीत हवाओं के चलते ठिठुरन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान मात्र 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा गिरकर 5.4 डिग्री तक पहुंच गया। एक सप्ताह के दौरान तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आ चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री कम बना हुआ है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 13 जनवरी तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।

धूप निकलते ही बाजारों में उमड़ी गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वालों की भीड़

पिछले कुछ दिनों से जिलेभर में कड़ाके की ठंड का असर बना हुआ है। हालांकि दोपहर में जैसे ही सूर्य देवता के दर्शन हुए, शहर के मुख्य बाजारों में रौनक लौट आई। बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे परिवार सहित दुकानों पर पहुंचकर गर्म कपड़े खरीदते नजर आए। खासतौर पर बच्चों के गर्म कपड़े बेचने वालों के पास सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों के मुताबिक कोहरे और ठिठुरन के चलते बिक्री में पहले थोड़ी मंदी थी, लेकिन धूप निकलने से ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। चिकित्सकों ने हृदय और सांस रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।