{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sirsa Weather: सिरसा में ठंड का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री पर पहुंचा

सिरसा में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बढ़ती ठंड और शीत हवाओं से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। सुबह-शाम कोहरा जमने से फसलों को नुकसान का अंदेशा है। इससे न केवल किसान चिंतित हैं बल्कि कड़ाके की ठंड पड़ने से बच्चे-बुजुर्ग और खुले में काम करने वाले मजदूर बीमार पड़ रहे हैं।
 

Weather Update: सिरसा में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बढ़ती ठंड और शीत हवाओं से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। सुबह-शाम कोहरा जमने से फसलों को नुकसान का अंदेशा है। इससे न केवल किसान चिंतित हैं बल्कि कड़ाके की ठंड पड़ने से बच्चे-बुजुर्ग और खुले में काम करने वाले मजदूर बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार और गला दर्द के मरीजों की ओपीडी बढ़ी है।

मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान रहा। दिन का तापमान भी केवल 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे गलन और ठिठुरन और अधिक बढ़ गई है। 

हरियाणा में दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला 16 जनवरी और दूसरा 19 जनवरी की रात को सक्रिय हो सकता है। इसके चलते 17 व 18 जनवरी को हल्के बादल छाने और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। वहीं 19 जनवरी के बाद प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।