{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Jind News: जुलाना में पंजाब और हरियाणा रोड़वेज बसों की हुई टक्कर, बाल बाल बची सवारियां

Jind News: जुलाना में पंजाब और हरियाणा रोड़वेज बसों की हुई टक्कर, बाल बाल बची सवारियां
 

Jind News: जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में आज किलाजफरगढ़ गांव के पास पंजाब और हरियाणा रोड़वेज बसों की टक्कर हो गई। गनिमत रही कि सवारियां बच गई। दोनों बसों में कोई भी सवारी घायल नही हुई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। शनिवार दोपहर के समय पंजाब रोड़वेज की बस संगरूर से दिल्ली की और जा रही थी। जब वह किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो आगे चल रही हरियाणा रोड़वेज की बस से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से हरियाणा रोड़वेज बस के पीछे के शीशे टूट गए और पंजाब रोड़वेज की बस भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रही कि सवारियां बच गई। कोई भी सवारी घायल नही हो पाई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है


अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज हरियाणा और पंजाब रोड़वेज की बसें दोनों रोहतक की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो हरियाणा रोड़वेज बस जाकि नरवाना से गुरूग्राम की ओर जा रही थी। बस चालक ने अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा दिए और पीछे चल रही पंजाब रोड़वेज की बस ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हो पाया।

हथवाला गांव के पेट्रोल पंप के मैनेजर ने की 7 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

जुलाना क्षेत्र के हथवाला गांव के पेट्रोल पंप पर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने पंप के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खरेंटी गांव निवासी अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका हथवाला गांव में पेट्रोल पंप है। पंप पर जलालपुर खुर्द गांव निवासी कपिल मैनेजर के रूप में काम करता था। पंप का लेन देन उसके हाथ में था। पंप के मैनेजर ने ज्यादा रुपए का तेल बेच कर कम राशि चढ़ा कर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 7 लाख रुपए का गबन कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पंप के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरूकता से ही साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है : अजीत लाठर

जींद में शनिवार को राष्ट्रीय सतर्कता दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र द्वारा सतर्कता दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जुलाना की आशु कोचिंग संस्थान में किया गया। नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक मोनू लाठर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाए जाते हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी अजीत लाठर ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें साइबर ठगी से बचना है तो खुद सतर्क रहना पड़ेगा और अंजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी नहीं बताना चाहिए। उन्होनें बच्चों को कहा कि अपने अभिभावकों को ओर आस-पड़ोस में भी आप जागरूकता फैलाएं। संस्था के सह संचालक बिट्टू अहलावत ने नेहरू युवा केंद्र का भी धन्यवाद किया इस कार्यक्रम के लिए और उन्होंने कहा कि बच्चे अब सतर्कता हर विषय में जरूरी है। आप चाहे साइबर ठगी की बात करें, नौकरी का झांसा देने वालों की बात करें या समाज में जो ओर तरह से आम लोगों से ठगी की जाती है। आप पढ़ें लिखे है, अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें। अगर कोई ठगी का शिकार हो जाता है तो किस तरह उनकी मदद की जा सकती है उन्हें बताएं। इस मौके पर राहुल कुमार, सुशील, मंजू, सुशील आदि मौजूद रहे।