{"vars":{"id": "114287:4880"}}

जून के महीने में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आरबीआई ने जारी की लिस्ट

 

Bank holiday June : अगर आप जून के महीने में बैंक का कोई कार्य करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार हो सकती है। जून 2025 में पूरे देश भर में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियां रहने वाली है।

इन बैंक छुट्टियों में राज्य स्तरीय त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल की गई है। ऐसे में बैंक ग्राहक को सला दी जाती है कि वह समय रहते अपने सभी बैंक के काम योजनाबद तरीके से करें। ताकि छुट्टियों के समय बैंक ग्राहक को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
 

जून 2025 के महीने में कब-कब रहेंगे बैंक की छुट्टियां

1 जून को रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश से देश भर के सभी राज्यों में छुट्टियां रहेगी।


6 जून शुक्रवार को बकरीद पर केरल में छुट्टियां रहेगी।


7 जून शनिवार को भारत के अधिकांश राज्यों में जैसे कि केरल, गुजरात, सिक्किम ,अरुणाचल को छोड़कर


8 जून रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने पर सभी राज्यों में छुट्टियां रहेगी।


11 जून को बुधवार के दिन संत कबीर जयंती/ सागर दावा पर मेघालय और सिक्किम में छुट्टियां रहेगी।


14 जून शनिवार के दिन दूसरा शनिवार होने से सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।


15 जून को रविवार होने पर देश भर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।


22 जून को रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश रहेगा।


27 जून को शुक्रवार रथ यात्रा /कांग उड़ीसा और मणिपुर में अवकाश रहेगा।

28 जून को चौथा शनिवार होने से सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।


29 जून को रविवार के दिन देश भर के सभी राज्यों में अवकाश रहेगा।


30 जून को सोमवार के दिन रेमना नी पर मिजोरम में अवकाश रहेगा।


केरल कोच्चि और तिरुवंतपुरम में 6 जून 7 जून और 8 जून को बैंक बंद रहेंगे यानी यहां तीन दिन का लंबा वीकेंड रहेगा।

छुट्टियों के दिन यह सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक शाखाओं के बंद रहने के समय डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि यूपीआई, मोबाइल एप नेट बैंकिंग एटीएम सुचारू रूप से काम करते रहेंगे।