{"vars":{"id": "114287:4880"}}

बैंक रहेंगे कल इस राज्य में पूर्ण रूप से बंद, सभी सरकारी और निजी बैंकों में रहेगी छुट्टी 

 

Bank Holiday Update: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। देश में विभिन्न सार्वजनिक और निजी बैंकों में सोमवार को अपने काम निपटाने की सोच रहे बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर हम हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल 30 जून सोमवार को देश के मिजोरम राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद (Bank Holiday update) रहेंगे। हालांकि, देश के अन्य राज्यों में बैंक सोमवार को निर्धारित समय पर ही खुलेंगे। RBI ने सोमवार 30 जून को सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों में छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए हैं।
 

रेमना नी' के अवसर पर 30 जून को मिजोरम के बैंकों में हुआ अवकाश घोषित

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 30 जून को ‘रेमना नी' (शांति का दिन) के अवसर पर मिजोरम में सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों में छुट्टी की घोषणा की है। मिजोरम राज्य में ‘रेमना नी' हर साल 30 जून को  1986 में मिजोरम शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से लगातार मनाया जा रहा है। ‘रेमना नी' को मिजोरम के लोग शांति और एकता के प्रतीक के रूप में याद करते हैं। 

बता दें कि 20 साल तक मिजोरम राज्य में लगातार चले उग्रवाद के बाद 1986 में 30 जून को शांति समझौता हुआ था। जिसके बाद हर साल 30 जून के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी के साथ सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बैंकों में अवकाश किया जाता है।