{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Gold price today update: आज सोमवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम बढ़े 
 

देश में सोमवार को सोने (gold silver price update) की कीमत जहां घट गई, वहीं चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया बुल्स एंड ज्वेलर्स संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को चांदी के दामों में  रुपए प्रति किलो बढ़त देखने को मिली। भी मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी के दाम शुक्रवार को 1031 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 89152 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
 
बीते 1 साल में सोने चांदी के कारोबारी को मिला है भारी रिटर्न 

Gold-silver price today update: सोने के दामों में आज सोमवार को घटोत्तरी देखने को मिली है। इंडिया बुल्स की रिपोर्ट के अनुसार आज सोमवार को सोने के दाम (gold price) 343 रुपए की घटोत्तरी के साथ 77161 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं।

सोने के अलावा चांदी के दामों (Silver price update) में आज तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स संगठन के अनुसार सोमवार यानी  06 जनवरी 2025 को सोने के दामों मे शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद फिर से घटोत्तरी देखने को मिली। जिसके चलते 24 कैरेट सोने की कीमत 343 रुपए की घटोत्तरी के साथ 77, 161 रुपए पर पहुंच गई है।

चांदी के दामों में देखने को मिली बढ़त 

देश में सोमवार को सोने (gold silver price update) की कीमत जहां घट गई, वहीं चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया बुल्स एंड ज्वेलर्स संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को चांदी के दामों में रुपए प्रति किलो बढ़त देखने को मिली। भी मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी के दाम शुक्रवार को 1031 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 89152 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें की 23 अक्टूबर को चांदी (Silver price all time high) ने 99,151 रुपए प्रति किलोग्राम और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम (gold price all time high) अपना-अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि सोमवार 26 जनवरी को 343 रुपए की घटोत्तरी के साथ सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 2500 रुपए कम रहे हैं।

बीते 1 साल में सोने चांदी के कारोबारी को मिला है भारी रिटर्न 

बीते 1 साल में सोने चांदी के दामों की बात करें तो इसका कारोबार करने वाले कारोबारी को भारी रिटर्न मिला है।  क्योंकि वर्ष 2024 में सोने का भाव 20% से अधिक बढ़ा है। जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने के दाम 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इसमें 1 वर्ष में 12,810 रुपए बढ़ोतरी हुई। सोने के कारोबारी को 1 वर्ष में 20.22% का रिटर्न दिया। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी के दामों में भी बीते एक वर्ष मे 12,622 रुपए की बढ़ोतरी हुई। चांदी के दाम 12622 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी ने कारोबारियों को 1 वर्ष में 17.19% का रिटर्न दिया।