सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी, देखें आज 22, 24 कैरेट सोने का रेट
इस पूरे सप्ताह सोने के भाव में बढ़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को सोने का भाव 95 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी का भाव 95800 रुपए प्रति किलो रहा। लेकिन इसके बाद वैश्विक अनिश्चितताएं घटने से भाव में उतार आया और सप्ताह अंत तक सोना 95 हजार के स्तर पर स्थिर रहा। वहीं चांदी का भाव भी बढ़कर 96500 रुपए पर पहुंच गया।
इस बीच एक बार सोना 94500 रुपए के स्तर पर भी पहुंचा। वहीं विशेषज्ञों का अनुमान है की अमेरिका को मूडिज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने से सोमवार को सोने में तेजी का सपोर्ट मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3199 डॉलर प्रति औंस चांदी 3227 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 95100 एक दिन पूर्व 95100 आरटीजीएस 95400 सोना 22 कैरेट 87400 सहित चांदी चौरसा 96500 एक दिन पूर्व 96400 आरटीजीएस में 96700 चांदी टंच 96500 रुपए। रतलाम सराफा भाव | सोना 95100 जेवरात 87112 चांदी 96700 रुपए। उज्जैन | सोना 24 कैरेट 95250 सोना 22 कैरेट 87300 चांदी 97000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।