Silver Rate Hike: बंपर उछाल के साथ चांदी ने बनाया रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई, सोना भी हुआ महंगा
Today Gold-Silver Price: चांदी की कीमतों में छल का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के पहले दिन आज 29 दिसंबर सोमवार को चांदी की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कीमतों में आज 15,376 रुपए प्रति किलो की बड़ी-बड़े देखने को मिली है। बता दें कि चांदी के दाम पिछले 5 दिनों से लगातार बजट के साथ ऑल टाइम हाई के नए स्तर को छू रहे हैं। आज भी चांदी की कीमतों ने 15,376 रुपए प्रति किलो की बढ़त (silver rate hike) के साथ अपना नया ऑल टाइम हाई का स्टार बनाया है। बीते शुक्रवार को चांदी की कीमतें 2,28,107 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रही। वहीं आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को चांदी की कीमतें 15,376 प्रति किलो की बढ़त के हिसाब से 2,43,483 रुपए प्रति किलो (today silver rate) हो गई है। चांदी की कीमतों (Silver price hike update) में इस वर्ष 1,57,466 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
सोना भी हुआ महंगा
आज सोमवार को सुनहरी धातु चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों (gold rate hike) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि एक तरफ जहां चांदी की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं दूसरी तरफ सोने के दामों ने मामूली बढ़त हासिल की है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमत में आज 29 दिसंबर सोमवार को 205 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़त दर्ज की गई है। इससे पहले शनिवार को सोने की कीमतें 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी जो आज 205 रुपए की बढ़त के साथ 1,38,161 रुपए प्रति 10 ग्राम (today gold rate) पर पहुंच गई है। सोने की कीमतों ने आज 1,38,161 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई का स्तर बनाया है। इस वर्ष सोने की कीमतों में 61,999 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी हो चुकी है।