{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Silver Price Hike: चांदी पहुंची रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर, आज 14 हजार की हुई बढ़ोतरी, देखिए आज का रेट 

चांदी की कीमतों ने आज फिर लंबी छलांग लगाई है। चमकीली धातु की कीमतों में आज सोमवार को बाजार खोलते ही बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कीमतों ने आज 14 हजार रुपए की बड़ी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई का स्तर बनाया है। बता दें कि बीते सप्ताह शुक्रवार को चांदी के दाम 2,42,808 रुपए प्रति किलो थे, जो आज 12 जनवरी सोमवार को 14,475 की बढ़त के साथ (today silver price)  2,57,283 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गए हैं।
 

Today Silver Rate: चांदी की कीमतों ने आज फिर लंबी छलांग लगाई है। चमकीली धातु की कीमतों में आज सोमवार को बाजार खोलते ही बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कीमतों ने आज 14 हजार रुपए की बड़ी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई का स्तर बनाया है। बता दें कि बीते सप्ताह शुक्रवार को चांदी के दाम 2,42,808 रुपए प्रति किलो थे, जो आज 12 जनवरी सोमवार को 14,475 की बढ़त के साथ (today silver price)  2,57,283 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले चांदी की कीमतों (silver rate hike) ने 7 जनवरी को 2,48,000 प्रति किलो के साथ रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई का स्तर बनाया था। सर्राफा कारोबारी के अनुसार कई देशों के बीच बनी गृह युद्ध जैसी स्थिति के चलते आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है। 

चांदी ने निवेशकों को बीते 1 वर्ष में दिया 200 प्रतिशत रिटर्न

चांदी की कीमतों (silver rate hike) में बीते 1 वर्ष में बंपर उछाल देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 1 वर्ष में चांदी की कीमतों में 200 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से इन दिनों निवेशक बंपर मुनाफा उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह चमकीली धातु आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है और बाजारों में भी अब चांदी को लेकर रौनक कम हो गई है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत (silver price)  86,017 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो अब (Silver price 12 January)  लगभग तीन गुना बढ़कर 2,57,283 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। 

चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV में इस्तेमाल और अमेरिकी कंपनियों द्वारा चांदी का भारी स्टॉक जमा कर करना माना जा रहा है। चांदी की लगातार बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष चांदी के दाम 3 लाख रुपए प्रति किलो तक भी जा सकते हैं।