{"vars":{"id": "114287:4880"}}

चांदी रिकॉर्ड स्तर पर, 2 दिन में हुई 20 हजार रुपए महंगी, देखिए कितनी पहुंच गई है कीमत 

चांदी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे नए साल में एक-एक दिन निकलता जा रहा है वैसे-वैसे चांदी आम आदमी की पहुंच से भी बाहर होती जा रही है। चांदी की कीमतों ने आज बंपर उछाल के साथ रिकॉर्ड ऑल टाइम हाय का नया स्तर बनाया है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को चांदी की कीमतों में 6,556 प्रति किलो के हिसाब से बढ़त देखने को मिली है।
 

Silver Price Hike: चांदी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे नए साल में एक-एक दिन निकलता जा रहा है वैसे-वैसे चांदी आम आदमी की पहुंच से भी बाहर होती जा रही है। चांदी की कीमतों ने आज बंपर उछाल के साथ रिकॉर्ड ऑल टाइम हाय का नया स्तर बनाया है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को चांदी की कीमतों में 6,556 प्रति किलो के हिसाब से बढ़त देखने को मिली है। इस भारत के साथ आज चांदी के दाम 2,62,742 के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गए हैं। चांदी की कीमतों में बीते 1 वर्ष में 200% से भी अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है। 

सोमवार को भी आया था चांदी की कीमतों में बंपर उछाल 

चांदी की कीमतों में सोमवार को भी बंपर उछाल देखने को मिला था। सोमवार को एक ही दिन में 12,100 रुपए की उछाल के साथ चांदी 2 लाख 56 हजार 600 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सराफा बाजार में चांदी पहली बार इस भाव पर बिकी है। इस माह अब तक चांदी के भाव में 17 हजार रुपए प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। 1 जनवरी को चांदी के भाव 2 लाख 39 हजार 600 रुपए प्रति किलो थे। वहीं एक साल में चांदी दोगुने से भी अधिक महंगी हो गई है। 12 जनवरी 2025 को चांदी के भाव 92 हजार रुपए प्रति किलो थे। इस तरह एक साल में ही चांदी के भाव में 1 लाख 64 हजार 600 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सराफा व्यापारियों के अनुसार आगे भी तेजी बने रहने की संभावना है।

इसलिए महंगी हो रही है चांदी 

सोलर और ईवी सेक्टर में उपयोग बढ़ने से इंडस्ट्रियल डिमांड निकल रही है। अमेरिकी कंपनियों द्वारा चांदी की खरीद और स्टॉकिंग बढ़ाई जा रही है। सराफा व्यापारी कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि भाव बढ़ने का मुख्य कारण टैरिफ का असर है। साथ ही ईवी सेक्टर से भी डिमांड बढ़ रही है, जिससे चांदी महंगी हो रही है। आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना है।