{"vars":{"id": "114287:4880"}}

 1 फरवरी की पहली तारीख को बदल गई किसानों और 5 लाख महिलाओं की किस्मत, जानें बजट में हुए इस बड़े एलान के बारे में - Budget  Announcement  2025 Live Uodate:

Haryanaline: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है।  बता दे की की इस बजट में किसानों को कई बड़ी सौगात दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है
 

Budget  Announcement  2025 Live Uodate : आज 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है।  बता दे की की इस बजट में किसानों को कई बड़ी सौगात दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है. बिहार में मखाना बोर्ड का ऐलान किया है.  साथ ही महिलाओं के लिए भी बजट में बहुत बड़े एलान कई ऐलान किए गए हैं. आइए जानते हैं बजट में महिला, किसान और मजदूरों को क्या मिला है…

किसानों के लिए क्या?

बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट ( Credit Card Limit)  3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया गया है.

मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार ने 3 बंद पड़े यूरिया प्लांट को फिर से खोला है

 यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता (Annual capacity) वाला एक प्लांट लगाया जाएगा.

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा.


बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोला जाएगा.

महिलाओं के लिए क्या?

वित्त मंत्री ने कहा, सरकार 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था करेगी. सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन देगी.
महिलाओं को बिना गारंटी के आसान शर्तों पर लोन मिलेगा. ताकि वो अपने छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसाय शुरू कर सकें. सरकार की इस योजना में महिलाओं को 5 साल के लिए 2 करोड़ रुपये तक की टर्म लोन की सुविधा मिलेगी. इससे 5 लाख महिलाओं को फायदा होगा.

महिलाओं को अपने उद्यम को बढ़ाने के लिए डिजिटल ट्रेनिंग( Digital training), मार्केटिंग सपोर्ट और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की सुविधा भी दी जाएगी.