{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sirsa News: सिरसा जिले के सिविल अस्पताल में स्थापित होगा वॉशिंग मशीन प्लांट, मिली मंजूरी

सिरसा के नागरिक अस्पताल में जल्द ही नया वाशिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा है। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत भी दी है।
 

Sirsa News: सिरसा के नागरिक अस्पताल में जल्द ही नया वाशिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा है। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत भी दी है।

सिविल अस्पताल पहले 100 बेड का था। सरकार ने इसे 200 बेड कर दिया और सुविधाएं भी बढ़ने लगी। इसके तहत जहां एक ओर प्रसूता वार्ड में भीड़ बढ़ी वहीं दूसरी ओर ओपीडी में भी नये डॉक्टर आए और जांच सुविधाएं भी मिली। लेकिन अस्पताल अपग्रेड होने के बाद वॉशिंग प्वाइंट, जहां पूरे अस्पताल की बेड शीट, ऑप्रेशन थियेटर के कपड़े आदि धुलाई होते हैं, उसे अपग्रेड नहीं किया गया। 100 बेड पर 3 कर्मचारियों (धोबी) की जरूरत होती है। ऐसे में 200 बेड का अस्पताल होने के बाद 6 कर्मचारी होने चाहिए। लेकिन 3 कर्मचारी अस्पताल प्रशासन नियुक्त नहीं कर पाया। इस कारण काम का दबाव बढ़ा। नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या सीमित थी। इसलिए फैसला लिया गया है कि नया वाशिंग स्टेशन स्थापित किया जाए। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर मंजूरी मिलने के बाद आगे का काम करेंगे।

अस्पताल प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव, प्रक्रिया होगी शुरू

अस्पताल प्रशासन ने परिसर में नया वाशिंग प्वाइंट स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया। इससे काम तेजी से होगा और नये कर्मचारी नियुक्त करने की जरूरत नहीं होगी। वाशिंग स्टेशन से कपड़े धुलाई के साथ-साथ सूख भी जल्दी जाएगी। इस प्लांट को लेकर अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। फैसला लिया गया है कि पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर इस प्लांट का एस्टीमेट तैयार करवाया जाए। एस्टीमेट को मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।