{"vars":{"id": "114287:4880"}}

बारिश में टूटा पुल, एक माह से ठप यातायात

 

Chhatarpur News: महाराजपुर से विक्रमपुर होकर खजुराहो जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुतरी के पास पुल तेज बारिश में टूट गया, जिससे एक माह से आवागमन बंद है। अब बड़े वाहन छतरपुर या डुमरा तिराहा होकर खजुराहो जा रहे हैं, जिससे लोगों को 20-30 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

पुतरी गांव के लोगों और पास के किसानों को भी खेतों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पैदल निकलना भी मुश्किल है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय बेसमेंट नहीं बनाया गया था, सिर्फ पिलर रखे गए थे, जिससे मिट्टी बहने पर बीच के पिलर टूट गए और पुल ढह गया। प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद अब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।