Jind News: जींद में अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने की ईपीएफ सुधार की मांग, कैडर चेंज और कैशलेस मेडिकल सुविधा हेतु उठाई आवाज
Jind News: जींद में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा डिवीजन नरवाना की कार्यकारिणी की बैठक नरवाना डिवीजन परिसर में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश कार्यकारिणी में जिला जींद से सुभाष शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष और लोकेश भ्याण को कार्यालय सचिव चुने जाने पर दोनों पदाधिकारियों का सम्मान करना रहा। बैठक में सब डिवीजन अध्यक्ष कर्मपाल सिद्धू ने कर्मचारियों को ईपीएफ से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपने ईपीएफ खाते में नाम, पिता का नाम, वर्तमान पता व नॉमिनी अवश्य अपडेट कराएं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का कार्य जोखिम भरा है, ऐसे में ई-नॉमिनेशन न होने से भविष्य में परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय रहते रिकॉर्ड दुरुस्त कराना जरूरी है।
बैठक की अध्यक्षता डिवीजन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया। जिनका कैटर असिस्टेंट लाइनमैन, वे स्विफ्ट अटेंडेंट की कर रहे ड्यूटीः अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि नरवाना डिवीजन में कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिनका कैडर असिस्टेंट लाइनमैन है, लेकिन वे पावर हाउस में स्विफ्ट अटेंडेंट की ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों का कैडर चेंज किया जाना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष मनोज श्योकंद ने मेडिकल सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चिरायु कार्ड योजना के तहत कर्मचारियों की सैलरी से 1500 कटे, लेकिन कई कर्मचारियों को योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने जोखिम भरे कार्य को देखते हुए कैशलेस मेडिकल सुविधा व रिस्क अलाउंस देने की मांग की।
समान कार्य व वेतन दिलाने की मांग
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि संगठन डायरेक्ट रोल कर्मचारियों के समान कार्य व वेतन दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। प्रदेश कार्यालय सचिव लोकेश भ्याण ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिनमें 0 से 5 श्रेणी के कर्मचारियों को एक्ट में लेना, सभी अनुबंधित कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देना तथा रिस्क अलाउंस सहित अन्य भत्ते शामिल हैं। बैठक में जिला जींद कार्यकारिणी से सागर, योगेश शर्मा, बिल्लू दहिया सहित नरवाना डिवीजन आदि उपस्थित रहे।