{"vars":{"id": "114287:4880"}}

हरियाणा में कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन, चंडीगढ़, यूपी में विभागों को निजी हाथों में सौंपने पर किया विरोध 

Haryanaline: हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने इस फैसले को लागू करवाने के पूरे प्रदेश में 19 दिसम्बर को सब यूनिट पर विरोध गैट मीटिंग की गई .
 

Haryana News: आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर और चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में धोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकाम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ 19 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन किए जाने हैं।


इसी कड़ी में आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने इस फैसले को लागू करवाने के पूरे प्रदेश में 19 दिसम्बर को सब यूनिट पर विरोध गैट मीटिंग की गई .

इस मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सिटी सब यूनिट के प्रधान जयकुमार ने व संचालन सबअर्बन सब यूनिट   के प्रधान सही राम ने किया इसमें मुख्य रूप से राज्य कमेटी के सदस्य रमेश कुमार  यूनिट नंबर 2 के सचिन दिनेश शर्मा मौजूद रहे .

नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में और बड़ा आंदोलन करने के लिए यूनियन मजबूर होगी .

इस  दर्शन में निम्नलिखित पदाधिकारी  व कर्मचारियों ने भाग लिया सब यूनिट  सचिव विनोद साहिल सैनी जगदीश राणा जगदीश जगदीश दीपक रामेर अमन मुकेश रविंदर फूल सिंह कुलदीप अशोक चेतन चंदन बलकार संजय विजय राजकुमार अरुण अमित सतपाल  पवन कुमार कुलदीप राजेश रामेर कुलदीप संजय रोहित सचिन अमन उमेश आदि मौजूद रहेl