Radha Swami Satsang Byas News : डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह द्वारा फरवरी 2025 में 3 भंडारे होंगे इस दिन, आई तारीखें सामने

Harayanaline: श्रद्धालुओं को समान महत्व और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान रुप से आश्रय स्थान दिए जाएंगे। यह फैसला एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय एवं बेहत्तर कदम बताया है।

 
श्रद्धालुओं को समान महत्व और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान रुप से आश्रय स्थान दिए जाएंगे। यह फैसला एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय एवं बेहत्तर कदम बताया है।

Radha Swami Satsang Byas News : डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी द्वारा फरवरी 2025 में 3 भंडारे आयोजित होंगे, जिसकी तारीखें सामने आई है। पाठकों को बता दें कि, इससे पहले डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया गया है।

इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान रुप से आश्रय स्थान दिए जाएंगे। यह फैसला एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय एवं बेहत्तर कदम बताया है।

6 हजार टी.बी के मरीजों की सेवा कर रहा है डेरा


डेरा सामाजिक रुप से समाज में टी.बी के मरीजों के इलाज करवाना और खाने पहुंचाने तक का सहायक कार्य कर रहा है। ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास ही पहल बेहत्तर नजर आ रही है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा अभी भी जिला अमृतसर के मध्य लगभग 6 हजार टी.बी. के मरीजों को प्रोटीन भरपूर खाना भी प्रदान करवाया जा रहा है।

डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा शुद्ध भोजन तैयार कर उसे पैक लंच के रूप में तैयार करके बिना किसी भेदभाव के जिले के बीच टी.बी. मरीजों के घर तक पहुंचाया जाता है और यह सेवा डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा अपने दायित्व के रुप में बेहत्तर निभाई जा रही है। 

फरवरी में डेरा में होंगे इस दिन तीन भण्डारें


डेरा की सूचनाओं के मुताबिक पहला भंडारा 9 फरवरी, रविवार, प्रातः 10:00 बजे होगा। वहीं दूसरा भंडारा 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे होगा। जबकि तीसरा भंडारा 23 फरवरी, रविवार सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा। डेरा में सभी श्रद्धालुओं को सम्मान रुप से आमंत्रिण किया गया है।