Sirsa News: सिरसा शहर में 67 करोड़ रुपए से बदलेगी पेयजल व्यवस्था, नए ट्रीटमेंट प्लांट के साथ बढ़ेगा जलापूर्ति का समय
Sirsa News: सिरसा शहर को नहरी आधारित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है। अमृत परियोजना के तहत करीब 67 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण होगा। पूरे शहर में जरूरत अनुसार पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे शहर की करीब 3 लाख की आबादी को लाभ होगा और ट्यूबवेल आधारित पानी नहीं पीना पड़ेगा। सिरसा शहर में नहरी पानी सप्लाई करने के लिए अभी चार वाटर वर्क्स उपलब्ध हैं। एक वाटर वर्क्स चौटाला हाउस रोड पर है जहां से डीसी कॉलोनी, एडीसी कॉलोनी, बरनाला रोड, हाउसिंग - बोर्ड, खैरपुर के एरिया में पानी सप्लाई होता है। दूसरा वाटर वर्क्स चत्तरगढ़पट्टी में है। यहां से पुराने शहर यानी सिविल अस्पताल ए, बी, सी, डी, ई, एफ ब्लॉक, रोड़ी बाजार, सदर बाजार, नोहरिया बाजार, भादरा बाजार सहित बेगू रोड तक पानी सप्लाई होता है।
तीसरा वाटर वर्क्स गांव पंजुआना में स्थापित है। यहां से पानी चत्तरगढ़पट्टी वाटर वर्क्स तक पहुंचता है। इसके अलावा एचएसवीपी सेक्टर और सीडीएलयू कैंपस के लिए भी एक-एक वाटर वर्क्स स्थापित है। इसके बावजूद शहर में अभी भी कई एरिया ऐसे हैं जहां नहरी आधारित पेयजल की व्यवस्था नहीं थी, या पानी कम पहुंचता था। शहर की इस सबसे बड़ी इस समस्या हल करने की मांग पूर्व विधायक गोपाल कांडा लगातार उठाते आ रहे थे। अब सीएम ने इसको मंजूर कर दिया है। इनमें शमशाबाद पट्टी, बेगू रोड का कुछ एरिया और मेला ग्राउंड, कंगनपुर, खैरपुर का कुछ एरिया शामिल है। इसलिए विभाग ने फैसला किया है कि एक नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाए। इस प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी और अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमृत जल योजना के तहत करीब 123 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। अब तीन अलग-अलग टेंडर जारी हुए हैं। इनमें एक टेंडर 3787.78 लाख रुपये, एक अन्य टेंडर 2562.63 लाख रुपये एवं एक टेंडर 454.62 लाख रुपए का टेंडर शामिल है।
ये होंगे नये कार्य
चत्तरगढ़पट्टी वाटर वर्क्स में 4.50 एमएलडी (मिनियन पर डे) का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) स्थापित होगा। इससे शहर में वाटर सप्लाई का समय बढ़ेगा और पहले से ज्यादा पानी उपलब्ध हो सकेगा।
पूरे शहर में जहां भी पाइपलाइन टूट-फूट चुकी है या नई पाइपलाइन की जरूरत है, वहां पाइपलाइन बिछाई जाएगी। शहर के चारों कोणों पर जरूरत अनुसार करीब 13 नये बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इससे वाटर स्टोर सकेगा और सुबह-शाम सप्लाई किया जा सकेगा। लघु सचिवालय वाटर वर्क्स और पंजुआना वाटर वर्क्स कैंपस में पंपिंग मशीनरी भी स्थापित होगी हो
टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है: एसडीओ
दीपक कुमार, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, सिरसा ने बताया कि तीन अलग-अलग टेंडर लगाए गए हैं। इसके तहत काम करवाए जाएंगे। टेंडर कॉल कर दिया गया है और आवेदन आने पर आगामी प्रक्रिया के तहत शुरू करवाया जाएगा। इससे शहरवासियों को लाभ होगा।