नगर में डस्टबिन गायब, कचरे और बदबू से लोग परेशान
Chhatarpur News: शहर के मुख्य बाजार, स्कूल-कॉलेज और बस्तियों में नगर परिषद द्वारा लगाए गए हरे और नीले डस्टबिन अब धीरे-धीरे गायब हो गए हैं। इसके कारण लोग और दुकानदार सड़क किनारे कचरा फेंकने लगे हैं। शहर की बड़ी फील्ड के पास मुख्य सड़क किनारे कचरे के बड़े ढेर जमा हो गए हैं, जो बारिश में गलकर बदबू फैलाते हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी पास के छात्रावास और कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को हो रही है। उन्हें रोज़ कचरे के बीच से गुजरना पड़ता है। कचरे में भोजन तलाशते आवारा पशु इसे और फैलाते हैं, और हवा चलने पर कचरा सड़क पर उड़कर फैल जाता है। इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर परिषद ने डस्टबिन लगाए थे, लेकिन उनकी देखभाल और निगरानी नहीं की गई। अब पूरे क्षेत्र में कचरे के ढेर लगे हैं और बदबू से लोग परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत नए डस्टबिन लगाए जाएँ और जमा कचरा हटाकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जाए।