Sirsa News: कर्मचारी करेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में आंदोलन, सरकार से ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत बंद करने हेतु की मांग
Sirsa News: सिरसा जिले में एचएसईबी वर्कर यूनियन सम्बन्धित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सेंटर काउंसिल के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ सभी एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। सिटी सब यूनिट और इंडस्ट्रियल सब यूनिट का ज्वाइंट रोष प्रदर्शन किया गया, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता इंडस्ट्रियल सब युनिट प्रधान विजय सैनी व सिटी सब यूनिट प्रधान कुलदीप सोनी और मंच संचालन सिटी सब यूनिट सेक्रेटरी राय सिंह ने किया।
सिटी यूनिट सैक्टरी सुरेश मंगल ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों को मरवाने वाला सरकारी आदेश है। इंडस्ट्रियल सबडिवीजन प्रधान विजय सैनी ने कहा कि यदि कर्मचारी ट्रांसफर किए गए तो बिजली कर्मचारी जो लाइनों की जानकारी के अभाव में हादसों का शिकार होंगे। सिटी सब यूनिट प्रधान कुलदीप सोनी ने कहा कि यहां से दूसरे सर्कल में ट्रांसफर कर दिए गए तो निगम का बहुत ही जरूरी कार्य डिफाल्टिंग अमाउंट किस जगह कितनी है यह सब नई जगह नए स्टेशन पर पता नहीं चलेगी, जिससे निगम को रेवेन्यू लॉस होगा। जब तक यह पॉलिसी रद्द नहीं की जाती, तब तक यूनियन
अपना प्रदर्शन जारी रखेगी। सब अर्बन सब यूनिट व टी एल सब यूनिट ने भी विरोध प्रदर्शन एस डी ओ कार्यलय बिजली टिब्बा के समक्ष जारी रखा व नाथूसरी, रानियां, जीवननगर और ऐलनाबाद की सब यूनिटों ने भी अपने-अपने एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर सिरसा सर्कल सचिव सतेंद्र मोंगा, राजेश जांगरा फोरमैन, रमेश बाबू, सुभाष फौजी, सिटी प्रधान आदि मौजूद रहे।
ऑनलाइन पॉलिसी के खिलाफ की नारेबाजी
रानियां सोमवार को एसडीओ सब यूनिट (बिजली घर) रानियां के प्रांगण में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन के तहत सब यूनिट प्रधान श्री राम प्रताप की अध्यक्षता में दो घंटे की गेट मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान सुरादेव सिंह सचिव एवं श्रीचन्द उपप्रधान सब/डिवीजन ने श्रीचन्द कर्मचारियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों पर जबरन यह पॉलिसी थोप रही है, कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस नहीं लिया गया तो वे लंबे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को कर्मचारियों पर किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे लागू: पवन कुमार
ऐलनाबाद शहर के बिजलीघर प्रांगण में पॉलिसी के विरोध में सबयूनिट प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मंच संचालन अजय कुमार जेई व सुनील कुमार लाइनमैन ने किया। गेट मीटिंग में सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। सब यूनिट प्रधान पवन ने कहा की सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी को टेक्निकल कर्मचारियों पर किसी भी सूरत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। यह पॉलिसी टेक्निकल कर्मचारियों के लिए मौत का फरमान है। इस मौके पर दया राम, सुभाष लाइनमैन, अमन पूनिया लाइनमैन, राम कुमार लाइनमैन, नौरंग राम, धर्मपाल सिंह एसए आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।