{"vars":{"id": "114287:4880"}}

बल्देवगढ़ में निवेश के नाम पर ठगी, कंपनी एजेंट फरार

 

Chhatarpur News: शहर में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एलसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट महेंद्र कुमार चौरसिया ने कई भोले-भाले उपभोक्ताओं को लाखों रुपए का चूना लगाया। पीड़ितों ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत कर अपनी जमा रकम वापस दिलाने की मांग की है।

शिकायत में बताया गया कि महेंद्र चौरसिया पहले बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर एक कियोस्क चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एलसीसी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का एजेंट बनकर लोगों को निवेश का लालच दिया। उन्होंने दावा किया कि निवेश की राशि कुछ ही समय में दोगुनी हो जाएगी। इस लालच में आए उपभोक्ताओं ने बड़ी रकम जमा कर दी।

सूत्रों के अनुसार, रामनारायण मिश्रा से 15 लाख, गुड्डन शुक्ला से 10 लाख, संजय से 6 लाख, शिवम् असाटी से 2.40 लाख और शंकरलाल अग्रवाल से 3 लाख रुपए जमा कराए गए। कुलदीप नामक व्यक्ति को डेली कलेक्शन के लिए नियुक्त किया गया था।

कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर कंपनी की ठगी से जुड़ी खबरें आने पर महेंद्र चौरसिया ने न तो किसी को पैसा लौटाया और न ही कोई स्पष्ट जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने अपना कियोस्क और कंपनी का कार्यालय बंद कर फरार हो गए। जब पीड़ित उनके घर पहुंचे, तो परिजन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनसे स्वयं संपर्क करें।

पीड़ितों ने कहा कि यह एक संगठित ठगी है और उन्होंने प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषी को सजा देने और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है। नगर में इस मामले को लेकर आक्रोश है और लोग एक स्वर में मांग कर रहे हैं कि त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि आमजन को न्याय मिले।

मामले ने यह दिखा दिया कि निवेश और धन बढ़ाने के लालच में सतर्कता न बरतने से नागरिकों को भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन द्वारा ठगी की जांच और एजेंट की गिरफ्तारी को लेकर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।