Haryana Roadways: फतेहाबाद और पंजाब के बीच दौड़ेगी बालक नाथ एक्सप्रेस बस, देखें किस प्रकार रहेगा रूट?
Haryana Roadways Time Table Update: हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा प्रदेश के फतेहाबाद जिले से पंजाब राज्य के शाहतलाई शहर तक चलने वाली रोडवेज बस का शेड्यूल जारी किया गया है। हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से चलाई जा रही इस बस से दो राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस बस सेवा से हरियाणा और पंजाब के यात्री यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज विभाग द्वारा फतेहाबाद और पंजाब के बीच चलने वाली रोडवेज बस का शेड्यूल (Haryana Roadways bus time table) जारी किया गया है। विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह बस फतेहाबाद से सुबह 07:20 बजे चलकर टोहाना बस स्टैंड से सुबह 09:00 बजे रवाना होते हुए पंजाब प्रदेश के पटियाला बस स्टैंड पर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी। पटियाला बस स्टैंड से 11:30 पर शाहतलाई बस स्टैंड के लिए रवाना होगी। वापसी में यह बस पंजाब प्रदेश के शाहतलाई से सुबह 05:30 बजे फतेहाबाद के लिए चलेगी।
बालक नाथ एक्सप्रेस का इस प्रकार रहेगा रुट
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की गई पंजाब और हरियाणा के बीच बालक नाथ एक्सप्रेस बस सर्विस (Haryana Roadways bus) हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद बस स्टैंड से चलकर रतिया और टोहाना के रास्ते मुनक पहुंचेगी। इसके बाद मूनक से चलकर पातडां और पटियाला के रास्ते सरहिंद, फतेहगढ साहिब, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, उना और बडसर होते हुए पंजाब प्रदेश के शाहतलाई पहुंचेगी। रोडवेज विभाग की इस बस सर्विस से हरियाणा और पंजाब दो राज्यों के बस यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह बस फतेहाबाद जिले से पंजाब के पटियाला सहित विभिन्न शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान करेगी।