फतेहाबाद से सालासर के बीच हरियाणा रोडवेज बस का शेड्यूल हुआ जारी, हिसार के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ, देखें टाइम-टेबल
Haryana Roadways Bus Time Table: हरियाणा प्रदेश से सालासर धाम की यात्रा करने वाली यात्रियों को रोडवेज विभाग ने बड़ी सौगात दी है। हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से फतेहाबाद बस स्टैंड से सालासर के लिए चलने वाली बस का शेड्यूल जारी किया गया है। रोडवेज विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह बस फतेहाबाद के नए बस स्टैंड से सुबह फतेहाबाद से सुबह 08.00 बजे चलकर हिसार से सुबह 09.36 बजे सालासर के लिए रवाना होगी। हिसार से चलकर यह बस लगभग 6:30 घंटे की यात्रा कर राजगढ़ और चुरू होते हुए सालासर से दोपहर 03.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस राजस्थान प्रदेश के नोखा से सुबह 06.30 बजे चलेगी और मुकाम होते हुए सालासर सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। उसके बाद सालासर से फतेहाबाद के लिए 10:20 पर रवाना होगी।
इस प्रकार रहेगा रूट
हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले से सालासर के लिए चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बस सेवा से दो राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले और हिसार जिले की यात्री इस वर्ष से सालासर की यात्रा कर सकेंगे। यह बस फतेहाबाद जिले से सुबह 8:00 बजे चलकर हिसार होते हुए राजगढ़ और चुरू के रास्ते फतेहपुर व सुजानगढ़ में ठहराव करते हुए मुकाम के रास्ते नौखा पहुंचेगी। वापसी में यह बस नौखा से चलकर मुकाम होते हुए सालासर पहुंचेगी। उसके बाद सालासर से फतेहपुर, चुरू और राजगढ़ के रास्ते हिसार होते हुए फतेहाबाद पहुंचेगी। इस बस सेवा से हिसार जिले की यात्रियों की सालासर धाम की यात्रा तो आसान होगी ही होगी साथ ही साथ समय की भी बचत होगी।