{"vars":{"id": "114287:4880"}}

जींद में डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारी

 

Jind News: जींद जिले में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। विभाग की टीमें लगातार गांव और शहरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और लार्वा की जांच कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 950 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए हैं। हाल ही में मकानों के आसपास लार्वा मिलने पर 12 लोगों को नोटिस दिए गए।

डेंगू के संदिग्ध मरीजों की अब तक 937 जांचें की जा चुकी हैं, जिनमें से 7 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। जहां भी मरीज मिल रहे हैं, वहां उस परिवार और आसपास के घरों के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।

विभाग ने सभी पीएचसी, सीएचसी और सब-हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों को यह जिम्मेदारी दी है कि वे घर-घर जाकर लोगों को बीमारी से बचाव के तरीके बताएं। बारिश के मौसम में टायर, खाली डिब्बे, कूलर और बर्तनों में पानी जमा हो जाता है, जहां डेंगू मच्छर का लार्वा तेजी से पनपता है। इसी कारण स्वास्थ्य विभाग अक्टूबर तक विशेष अभियान चला रहा है।

लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें और सफाई रखें। अगर किसी घर में दो से ज्यादा बार लार्वा पाया जाता है तो विभाग की ओर से चालान भी किया जाएगा। विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही हैं और दवाई का छिड़काव करके डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण की कोशिश कर रही हैं।