हाईकोर्ट को फिर मिली बम धमकी, चंडीगढ़ पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Aug 21, 2025, 10:00 IST
Haryana News: चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी सामने आते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई और कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। चारों तरफ गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
धमकी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ते और ऑपरेशन सेल की टीम मौके पर पहुंच गईं। तलाशी अभियान के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन हर हिस्से की जांच जारी है।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले 22 मई को भी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस वक्त वकीलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। अब दोबारा धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है।