{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Gurugram Metro Project :गुरुग्राम में मेट्रो निर्माण कार्य इसी माह होगा शरू, 5452 करोड़ की आएगी लागत, यहां बनेगें नए स्टेशन 

Haryanaline: हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के अधिकारियों ने गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के साथ बैठक कर सूचनाएं शेयर करते हुए बताया कि 31 जनवरी तक सलाहकार कंपनी टेंडर से जुड़े सभी डॉकोमेंट रेडी हो जाएंगे।
 
परियोजना से जुड़े टेंडर के सभी दस्तावेज इसी माह में आखिर तक पूर्ण हो जाएंगे।

Old Gurugram Metro Project : हरियाणा की औधोगिक नगर ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो (Gurugram Metro) विस्तार परियोजना का जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चुकी है। बता दें कि मेट्रो विस्तार के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे निर्माण कार्य गति पकड़ेगा। इस मेट्रो प्रोजेक्ट से शहर के लोगों को न केवल तीव्र गति के सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी, बल्कि विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

टेंडर से जुड़े सभी दस्तावेज इसी माह में होंगे पूरे


मेट्रो विस्तार परियोजना से जुड़े टेंडर के सभी दस्तावेज इसी माह में आखिर तक पूर्ण हो जाएंगे। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के अधिकारियों ने गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के साथ बैठक कर सूचनाएं शेयर करते हुए बताया कि 31 जनवरी तक सलाहकार कंपनी टेंडर से जुड़े सभी डॉकोमेंट रेडी हो जाएंगे।

मई में मेट्रो निर्माण कार्य जमीनी स्तर पर दिखेगा


कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने सूचनाएं देते हुए बताया कि, इसी साल मई महीने के आखिर तक मेट्रो निर्माण कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगेगा। वहीं दूसरे चरण के तहत, मार्च महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे परियोजना की गति को बनाए रखा जा सके। ताकि गुरुग्राम के लोगों को जल्द से मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

मेट्रो का कार्य निर्माण दो चरणों में होगा


पाठकों को बता दें कि, मेट्रो विस्तार कार्य को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर- 9 तक और दूसरे चरण में सेक्टर- 9 से DLF साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। मेट्रो निर्माण कार्य के तहत विभिन्न सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जरुरत होगी। ताकि गुरुग्राम में वाहन जाम कि समस्या ना हो पाए और लोग अपने व्यवसाय कार्यों पर समय पहुंच सकें।

मेट्रो प्रोजेक्ट में आएगी इतनी लागत


28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के निर्माण में करीब 5,452 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च कि जाएगी। इस रूट पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेक्टर- 45, साईबर पार्क, डीएलएफ समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्टेशन बनाए जाएंगे।

मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट के तहत, राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा सहित 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जरुरत रहेगी, ताकि ट्रैफिक संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलती रहें। इसके अतिरिक्त 34 अन्य मुख्य सड़कों की भी चौड़ाई बढ़ाने की जरुरत है।